भारत और ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus) के बीच पहला एकदिवसीय मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रहाने ने निराश किया. कुल्टर-नाईल ने रहाने का विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मैदान पर आये विराट कोहली को भी आउट कर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी. मनीष पाण्डेय भी इनका तीसरा शिकार बने.
हार्दिक-धोनी की टीम बनी संकटमोचक:
- नीष पाण्डेय अब रोहित शर्मा का साथ देने मैदान पर उतरे थे.
- अजिंक्य रहाने के रूप में भारत ने पहला विकेट खोया.
- विराट कोहली जीरो पर आउट हुए.
- जबकि मनीष पाण्डेय भी आते ही चलते बने.
- 6वें ओवर ने भारत ने 16 रन पर तीन अहम विकेट खो दिए.
- पहले पॉवर प्ले की समाप्ति पर भारत ने 34 रन बनाये जबकि 3 विकेट खोये.
- भारत को रोहित शर्मा के रूप में चौथा झटका लगा.
- रोहित 28 रन बनाकर आउट हुए.
- वहीँ 40 रन बनाकर केदार जाधव भी आउट हो गए.
- महेंद्र सिंह धोनी ने शुरुआत धीमी की थी.
धोनी ने भी जड़ा अर्ध शतक:
- वक्त की नजाकत को देखते हुए विकेट रोककर खेलना शुरू किया.
- हार्दिक पंड्या ने इसके बाद हाथ खोलने शुरू किये.
- पंड्या को जीवनदान भी मिला जब स्मिथ ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था.
- वहीँ जम्पा के एक ही ओवर में पंड्या ने 3 लगातार छक्के जड़ दिए.
- हार्दिक पंड्या ने शानदार 83 रन बनाये.
- महेंद्र सिंह धोनी 79 और भुवी 32 रन बनाये.
- टीम का स्कोर 50 ओवर की समाप्ति पर 281 रनों पर पहुँच गया है.
- जबकि भारत ने 7 विकेट खोये.
- भुवी और धोनी के बीच पचास रनों की साझेदारी पूरी हो गई.