जहां मानसून का मौसम लोगों में ताजगी भर देता है वहीं इस मौसम के कारम त्वचा से संबंधित कई समस्याएं जैसे फंगल इंफेक्शन, इचिंग जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं। ऐसे में आप अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो इस मानसून में स्किन संबंधी समस्याओं से बचकर कर सकते हैं और ले सकते हैं मानसून का मजा।
यह भी पढ़ें… इस मानसून में लीजिए आम के पकौड़े का स्वाद!
त्वचा संबंधी समस्या पर लें एक्सपर्ट का सलाह :
- मानसून में ह्यूमिडिटी होने के कारण बहुत पसीना आता है और स्किन चिपचिपी हो जाती है।
- ऐसे में कई बार स्किन एलर्जी हो जाती है।
- कई लोगों को खुजली के कारण बालों और त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
- ऐसे में सैलून अथवा पार्लर जाने से बजाय स्किन एक्सपर्ट के पास जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें… मानसून के मौसम में इस तरह करे खुद की देखभाल!
बारिश में भीगने से बचें :
- मानूसन में स्किन बहुत सेंसेटिव हो जाती है।
- मानसून में ना सिर्फ पसीना आता है बल्कि शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है।
- ऐसे में आपको बारिश में भीगने से बचना चाहिए और छतरी का उपयोग करना चाहिए।
- अगर आप बारिश में भीग गए हैं तो देर तक गीले कपड़ों में ना बैठें।
- संभव हो तो बारिश में भीगने के बाद साफ पानी से जरूर नहाएं।
- हर्बल साबुन और फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें… मानसून में ऐसे रखें अपनी स्किन और बालों का ख्याल!
इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी-फंगल पाउडर लगाएं :
- स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए एंटी-फंगल पाउडर का उपयोग करें।
- कोशिश करें की मानूसन में स्किन हमेशा ड्राई रहे।
- लंबे समय तक गीले जूते-जुराब ना पहनें।
- इससे स्किन इंफेक्शन से आसानी से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें… योग दिवस: बारिश के बावजूद बच्चों में दिखा योग के प्रति उत्साह!