उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार को उस समय लोगों ने खूब कोसा जब देश की (cricketer Poonam yadav) बेटी वर्ल्डकप का मैच खेल रही थी और उसके गांव में बिजली नहीं थी। लेकिन बेटी के घरवालों और गांव वालों का जज्बा कम नहीं हुआ। उन्होंने बेटी को टीवी पर देखने के लिए ट्रैक्टर चलाकर मैच देखा।
हरदोई: एसपी की गाड़ी का टीएसआई ने काटा चालान!
आजादी के 70 साल बाद भी नसीब नहीं हुई बिजली
- दरअसल पिछली तेईस जुलाई को महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी पूनम यादव के परिजन और गांव के लोगों ने ट्रेक्टर चलाकर मैच देखा।
- ग्रामीणों का कहना है कि देश की आजादी के सत्तर साल बाद भी गांव महुआधार में लोग विजली का इंतजार कर रहे हैं।
- ये गांव है तेईस जुलाई को वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने बाली क्रिकेट खिलाड़ी पूनम यादव का है।
- पूनम यादव ने गांव में पांचवीं तक की शिक्षा हासिल की है।
RTI: गृह मंत्रालय को नहीं पता अर्ध-सैनिक बलों की जनशक्ति!
- पूनम के पिता सेना से अवकाश प्राप्त हैं।
- गांव में फाइनल मैच देखने के लिए लोग बडे उत्साहित थे।
- गांव में विजली न होने पर गांव से सात किलोमीटर दूर क़स्बा घिरोर में ट्रैक्टर में बैठकर परिजन एवं गांव के लोग मैच देखने गए।
- एक (cricketer Poonam yadav) इनिंग देखने बाद शाम हो गयी तो सभी लोग वापस गांव आ गए।
- दूसरी इनिंग देखने के लिए ट्रैक्टर को चालू कर तारों को टीबी से जोड़कर चालू किया।
- तब जाकर पूनम यादव के परिजनों और गांव वालों ने मैच देखा।
सत्ता की भूखी है भाजपा: मायावती!
सपा सरकार में भी नसीब नहीं हुई बिजली
- पूनम के ताऊ हाकिम सिंह यादव ने कहा दो साल पहले पूनम अपनी क्रिकेटर साथियों के साथ आई थी।
- लेकिन बिजली नहीं होने के कारण वह गांव में नहीं रुकी।
- उस वक्त गर्मियों का समय था।
- पूनम के दूसरे ताऊ बलवीर सिंह ने कहा बिजली के लिए विधायकों और सांसद से कई बार मिल चुके हैं।
हरदोई में बलात्कार के बाद महिला की काटी नाक!
- यहां तक कि जब मुलायम सिंह सांसद थे, तब भी बिजली के लिए प्रयास किया था।
- लेकिन फिर भी गांव में बजली नहीं आ पाई।
- कहने को तो मैंनपुरी पिछली सरकार में वीआईपी जिला था।
- मैंनपुरी में विजली विभाग के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा है कि गांव को 12वीं योजना में चयनित कर लिया गया है और एक माह के अन्दर ही विद्युतीकरण करा दिया जायेगा।
- इसके लिए खण्ड के अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं।
- लेकिन (cricketer Poonam yadav) देखने वाली बात यह होगी अब गांव वालों को आजादी के बाद बिजली नसीब होगी या नहीं?