टीम इंडिया की तरफ से इस सीरीज में पहली बार सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरे टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे. टेस्ट सीरीज़ में रहाणे ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी. रहाणे के इस लाजवाब प्रदर्शन की वजह से दुनिया भर में उनके फैन्स की संख्या बढती चली जा रही है. रहाणे के फैन्स न सिर्फ भारत में हैं बल्कि विदेशों में भी इनके बल्ले के कई आशिक हैं. उनके विदेशी फैंस में से एक हैं एफसी बेयर्न म्युनिक के स्टार फुटबॉलर आर्जेन रॉबेन.
रहाणे को एक शानदार उपहार भेजा रॉबेन ने–
- फुटबॉल का यह सितारा भी रहाणे का एक बहुत बड़ा फैन है.
- इन्होंने दिवाली के शुभ अवसर पर रहाणे को एक शानदार उपहार भी दिया था.
- रॉबेन ने रहाणे को दिवाली के मौके पर एक उपहार भेजा जिसमे उनके के क्लब की जर्सी थी.
- इस जर्सी पर उनके नाम के साथ-साथ उनका जर्सी नम्बर 27 भी लिखा हुआ था.
- रहाणे ने सोशल मीडिया के जरिए इस उपहार के लिए रॉबेन का शुक्रिया अदा किया.
- इसके बाद रहाणे ने भी अपनी जर्सी उपहार के रूप में भेजी और अपनी दोस्ती का सबूत दिया.
- बायर्न म्यूनिख के स्टार फॉरवर्ड अर्जेन रूबेन ने रहाणे की नीले रंग की जर्सी के साथ फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया है.
- उन्होंने लिखा, ‘मैं भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से दिवाली का तोहफा पाकर काफी खुश हूं.’
- इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में अजिंक्य रहाणे बहुत अहम् भूमिका निभाने वाले है.
यह भी पढ़ें: सायना को लगता है डर, कहीं खत्म ना हो जाये उनका करियर