एफएसएसएआई ने कहा है कि अखबारों में खाना रखने से लोगो में कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. एफएसएसएआई के अनुसार अखबार में खाना रखने से या फिर उसमे खाने को पैक करने से कैंसर जैसे रोग के कुछ तत्व उसमे पहुँच जाते है.
लोगों को इस चीज़ से अवगत कराना :
- भारतीय खाद्य सुरक्षा द्वारा ये परामर्श जारी किया गया है.
- जिसमे उन्होंने साफ़ कहा है कि खाद्य पदार्थो को अखबार में ना लपेटे यह सेहत के लिए हानिकारक है.
- अखबारों में लिपटा हुआ खाना स्वस्थ के लिए खतरनाक है.
- भले ही खाना देखने में या खाने में कितना भी अच्छा क्यों ना हो.
- लेकिन अगर वो अखबार में लिपटा हुआ है तो वो खाना ना खाएं.
- आपको बता दे कि अखबार में छपने वाली स्याही में अनेक तरह के खतरनाक बायोएक्टिव होते है.
- स्याही में अनेक तरह के हानिकारक रंग और पिंगमेन्ट हो सकते है.
- जो हमारे स्वस्थ को बहुत ज्यादा प्रभावित करते है.
- अगर आप भी अपने परिवार वालो का , अपने बच्चो का ख्याल रखना चाहते है.
- अखबार में कभी भी किसी को भी खाना ना दे.
- एफएसएसएआई ने सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को इसके बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है.