मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जब बेन स्टोक्स आउट हुए थे तभी स्टोक्स और कोहली में हुई थोड़ी नोक-झोक देखने को मिली थी. इस नोक-झोक में कोहली के व्यवहार पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने नाराज़गी व्यक्त की है.
कोहली ने किया था वापस जाने का इशारा-
- पहले दिन के खेल में इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स 29 रन बना कर खेल रहे थे.
- 44वें ओवर में रविन्द्र जड़ेजा की गेंद पर स्टोक्स को विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने स्टंप कर दिया.
- आउट होने के बाद कोहली ने उन्हें वापस जाने का इशारा किया.
- इस पर बेन स्टोक्स ने कोहली को कुछ कहा और दोनों में नोक-झोक हुई.
कोहली के व्यवहार पर गावस्कर ने जताई नाराज़गी-
- बेन स्टोक्स और विराट कोहली के बीच हुई नोक-झोक पर सुनील गावस्कर ने खासी नाराजी जताई है.
- उन्होंने कहा कि कोहली को कोई ज़रूरत नही थी की वो बल्लेबाज़ को वापस भेजे या ऐसा कोई इशारा करें.
- गावस्कर ने कहा, ‘जब स्टोक्स आउट हुए तो विराट अपनी टीम के साथ जश्न मानते.’
- गावस्कर ने आगे कहा कि बल्लेबाज़ आउट होने के बाद वैसे ही दुखी हो जाता है ऐसे में उसे कुछ भी कहना य करना उसके ज़ख़्म पर नमक छिड़कने जैसा है.