गूगल ने जीमेल यूज़र्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। जीमेल यूजर्स अब तक 25 एमबी तक की फाइल्स को रिसीव कर सकते थे, लेकिन गूगल ने अब यह लिमिट बढ़ा कर 50 एमबी कर दिया है। लेकिन इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जीमेल से अभी भी 25 एमबी से अधिक की फाइल नहीं भेज पाएंगे।
यूजर्स को मिली बड़ी सहूलियत-
- जीमेल यूज़र्स के लिए यह खास खबर है।
- जीमेल ने अपने यूजर्स को एक खास सुविधा दी है।
- अब तक जीमेल पर केवल 25 एमबी तक की फाइल अटैच और रिसीव करते थे।
- लेकिन अब इसकी लिमिट को बढ़ा दिया गया है।
- अब फाइल्स रिसीव करने की लिमिट 50 एमबी कर दी गई है।
- इससे पहले 25 एमबी से ज्यादा बड़ी फाइल्स भेजने के लिए गूगल ड्राइव का प्रयोग करते थे।
- इस कदम के साथ ही गूगल ने साफ किया कि 25 एमबी से ज्यादा की फाइल नहीं भेज सकते।
- इसमें देखने वाली बात यह होगी कि फाइल्स भेजने की लिमिट कब बढ़ती है।
- फिलहाल जीमेल यूज़र्स के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ें: भारत में लांच हुआ पहला पैनिक बटन वाला हैंडसेट!
यह भी पढ़ें: जल्द तैयार होगा भारत का सबसे तेज़ सुपर कंप्यूटर, 450 करोड़ होगी लागत!