यूं तो अब हर मौसम में बाल झड़ रहे हैं लेकिन गर्मी में कुछ ज्यादा ही बाल झड़ने की शिकायत मिलती है। एक्सपर्ट का भी मानना होता है कि गर्मी के दिनों में बाल सबसे ज्यादा झड़ते हैं। ऐसे में भीषण गर्मी में अपने स्किन के साथ-साथ बालों की भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसलिए हम आप आपको बताते हैं कि कैसे करें बालों की बेहतर देखभाल…
इस तरह कीजिए बालों की देखभाल:
- गर्मी में बढ़ते पारे के साथ बालों में तेल की जगह हेयर सीरम लगाएं, यह कम चिपचिपा होता है।
- आप शाम को जब घर पहुंचे तो बालों में कंघी जरूर करें और फिर बाल बांध लें।
- वीकएंड पर बालों में तेल जरूर लगाएं और जूड़ा बनाकर रखें, इससे बालों को पोषण मिलेगा।
- अगर आपके पास वीकएंड में समय नहीं है तो बाल धोने से पहले नारियल, जैतून के तेल से मालिश अवश्य करें।
- रोजाना बाल ना धोएं, इससे स्कैल्प में मौजूद प्राकृतिक तेल निकल सकते है, साथ ही बाल रुखे हो सकते हैं
- कंघी करने के लिए हेयर ब्रश की जगह चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
- गीले बालों में भलकर भी कंघी ना करें, इससे बाल टूटते और कमजोर होते हैं।
- बालों का दुश्मन है हेयर ड्रायर, इसके प्रयोग से बाल और रूखे हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।
- ड्रायर का उपयोग बालों में न करें, अगर करें तो बहुत कम, नहीं तो ये बालों को बेजान कर देगा।
- आप जब भी बाहर निकलें तो सिर को किसी कपड़े से ढक लें।
- बहुत कम लोगों को पता होगा कि धूप का असर बालों पर भी पड़ता है।