शरीर अगर आपको पीला-पीला दिखता हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करे इससे आपको पीलिया के मुख्य कारणों में से एक हेपेटाइटिस-ए वायरस का संक्रमण होता हैं यह दूषित पानी और सब्जियों के जरिए लिवर को प्रभावित करता है।
हेपेटाइटिस -ए वायरस संक्रमण का कारण :
- आपको बता दें हेपेटाइटिस अंग में संक्रमित होने से शरीर में पित की मात्रा बढ़ जाती हैं.
- इस कारण शरीर पीला दिखने लगता हैं.
- कुछ लोग इस पर ध्यान नहीं देते जो कि यह आपकी सेहत के लिए घातक साबित हो सकता हैं.
- कमजोरी लगना, चक्कर आना, उल्टी या मल में खून, शरीर पर सूजन व सांस तेज चलना इसके कारण है.
- आपको बता दें 10 से 15 प्रतिशत बच्चों में पीलिया सामान्य हेपेटाइटिस-ए वायरस की वजह से ही नहीं होती हैं.
- हेपेटाइटिस-बी व सी वायरस, टीबी, मलेरिया, डेंगू, टायफॉइड व पित्त नलिकाओं में सिकुडऩ की वजह से भी हो सकती है.
- ऐसे मरीज को जल्द से जल्द इलाज शुरू कर देना चाहिए.
इस बीमारी से बचने के उपाय :
- अपने खान पान में साफ़ सफाई का खास ध्यान रखे तथा पानी को उबालकर पिएं.
- बासी भोजन न करें तथा भोजन को अच्छे से ढककर रखें.
- चावल, दलिया, आलू शक्करकंद, पपीता, छाछ व मूली को अपने खाने में जरुर शामिल करें.