इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा क्रिकेट मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे की टीम एक बार फिर निम्न स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
इंडिया ने लिए 4 बॉल पर 4 विकेट:
- इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है।
- जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।
- पूरी जिम्बाब्वे टीम 42.2 ओवर में 10 विकेट के नुक्सान पर सिर्फ 123 रन ही बना सकी है।
- जिसके जवाब में इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 13.3 ओवर में 63 रन बना लिए हैं।
- लोकेश राहुल और फैज फजल इस वक़्त क्रीज पर मौजूद हैं।
- गौरतलब है कि, फैज फजल का यह पहला अंतराष्ट्रीय मैच है।
- जिम्बाब्वे की ओर से सर्वाधिक रन यूसी सिबांडा ने बनाये, सिबांडा ने 71 बॉल में 38 रन की पारी खेली।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए 22 रन देकर।
- वहीँ चहल को 2, धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
- टीम इंडिया को आज 33वें ओवर की 5वीं और 6वीं और 34वें ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर कुल 4 विकेट मिले।
भारत ने ज़िम्बाब्वे को १० विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने 22वें ओवर में 123 रन के मामूली लक्ष्य को बिना विकेट गवांए प्राप्त कर लिया। अपना पहला मैच खेल रहे फैज फजल ने शानदार 55 रन बनाए और नाबाद लौटे वहीँ लोकेश राहुल भी अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे!