भारत पाकिस्तान के रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर खिलाडियों ने तो अपनी तैयारी कर ही रखी है लेकिन वहीं दूसरी ओर मैच को लेकर पब्लिक का जोश भी सातवें आसमान पर है। रविवार के फाइनल मैच की वजह से किसी ने अपने आॅफिस से छुटटी ले रखी है तो कुछ लोग फाइनल मैच रविवार के दिन होने से काफी खुश हैं। इसी कडी में शनिवार को हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर तिरंगा फहराया ओर इंडिया की जीत के लिए पूजा अर्चना की।
बजरंग बली के मंदिर पहुंचे सभी
- भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच का टीवी पर आगाज होते शहर की सडकों पर सन्नाटा पसर जाता है।
- जब भी पाकिस्तान के साथ भारत का फाइनल मैच हुआ है उससे पहले जगह-जगह हवन और यज्ञ किया गया।
- किकेट प्रेमियों ने इस बार भी फाइनल मैच के एक दिन पहले इंडिया की जीत की दुआएं मांगी।
- साथ ही हिंदू और मुस्लिम भाईयों ने हाथों में तिरंगा और खिलाड़ियो के पोस्टर लेकर भारत की जीत के लिए पूजा अर्चना की।
- बजरंग बली के मंदिर में सभी ने पहुंचकर भारत माता के जयकारे लगाए और जीत की प्रार्थना की
- वहीं कानुपर में इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भव्य हवन का आयोजन किया गया।
- इस हवन में मंत्रोच्चारण के साथ इंडिया की जीत के लिए सभी ने दुआ मांगी गयी।
- सभी धर्मों के लोग हवन में शामिल मिल हुए और सभी ने इंडिया की जीत के लिए हवन में आहूति दी।
- क्रिकेट प्रेमियों का विश्वास है कि भारत की जीत इस बार भी होगी । हर बार की तरह पाकिस्तान को निराश मन से वापस अपने मुल्क लौटना होगा।
- हालांकि मैच का रिजल्ट आने से पहले ही लोगों ने जीत का सेहरा इंडिया के सिर बांध दिया है। लेकिन अभी देखना ये है की जीत आखिर किसकी होगी।