बांग्लादेश और भारत-ए के बीच चल रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में आज भारत-ए ने 461 रनों पर अपनी पारी घोषित किया। इस प्रकार बांग्लादेश के खिलाफ मेजबान टीम ने 217 रनों की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 224 रनों पर घोषित की थी।
भारत-ए के तीन बल्लेबाजों ने जड़ा शतक-
- भारत-ए ने अपनी पारी 461 रनों पर घोषित की।
- इस तरह भारत-ए ने बांग्लादेश के खिलाफ 217 रनों की बढ़त बना ली।
- इस मैच में मेजबान टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया।
- सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने 103 रन, श्रेयस अय्यर ने 100 रन और विजय शंकर ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली।
- भारत-ए ने पहले दिन ही बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे।
- पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाया।
- दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की।
- टीम के 200 स्कोर पर श्रेयस अय्यर आउट हुए।
- इसके बाद टीम के 243 स्कोर पर प्रियांक पांचाल पवेलियन लौटे।
- इसके बाद भारत-ए टीम ने जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिए।
- आखिर में शंकर और सैनी ने आठवें विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की।
- इस साझेदारी की मदद से भारत-ए टीम 400 के पार पहुंची।
- इस दो दिवसीय मैच का नतीजा ड्रा रहा।