प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी (duleep trophy) का आगाज लखनऊ में खेले जा रहे इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के मुकाबले से हुआ. इंडिया ग्रीन के खिलाफ इंडिया रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. खेल के दूसरे दिन इंडिया रेड की टीम 323 रन बनाकर आउट हो गई. जबकि इंडिया ग्रीन की शुरुआत भी ख़राब रही और टीम के स्टार बल्लेबाज मुरली विजय जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इंडिया ग्रीन महज 157 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
इंडिया रेड की स्थिति मजबूत:
- बड़ी बढ़त के बाद इंडिया रेड ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की.
- इंडिया रेड ने 2 विकेट के नुकसान पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया.
- प्रियांक ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली.
- प्रियांक ने दोनों पारियों में शतक जड़ा.
- इसी स्कोर पर टीम ने पारी घोषित कर दी.
- जवाब में इंडिया ग्रीन एक बार फिर लड़खड़ाई.
- वहीँ इंडिया ग्रीन को एक बार फिर मुरली विजय ने निराश किया.
- मुरली विजय महज 13 रनों के स्कोर पर आउट हो गए.
- इंडिया ग्रीन ने तीसरे दिन की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए थे.
- इंडिया ग्रीन को जीत के लिए अभी भी 376 रनों की जरुरत है.
- जबकि टीम के 8 खिलाड़ी सुरक्षित हैं.
- मैच का आज चौथा दिन है.