भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 17 नवम्बर को खेला जायेगा. बता दें की इस सीरीज का पहला मैच का परिणाम ड्रा रहा था. यह मैच ड्रा करवाने में भारतीय बल्लेबाज़ों के पसीने छुट गए थे.
इंग्लैंड की स्थिति है मज़बूत-
- माना जा रहा था न्यूज़ीलैण्ड की तरह ही इंग्लैंड भी भारत के हाथों क्लीन स्वीप होगी.
- पर जब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी खेली तो सबको अपने विचार पर पुनर्विचार करना पड़ा.
- मैच के बाद इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि इंग्लैंड को हलके में लेने की भूल नहीं करेंगे.
- इंग्लैंड के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही ज़बरदस्त फॉर्म में है.
- इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़जेम्स एंडरसन भी मैदान में उतरेंगे.
- एंडरसन इस समय इंग्लैंड टीम के स्ट्राइक बॉलर, इससे भारत की मुश्किलें और बढ़ गई है.
भारत को दिखाना होगा बेहतर प्रदर्शन-
- दूसरा मैच में भारतीय टीम को अपनी नंबर वन की पोजीशन को बनाये रखने के लिए बेहतर परफॉर्म करना होगा.
- इस मैच में गौतम गंभीर को आराम दिया जा सकता है.
- उनकी जगह लोकेश राहुल के खेलने की संभावना है.
- इस मैच को भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.