भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह पहली बार है जब भारतीय ज़मीन पर बांग्लादेश कोई टेस्ट मैच खेलेगा. पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 356-3 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
दूसरा दिन-
- बांग्लादेश का स्कोर 41-1.
- दूसरे दिन का खेल समाप्त.
- सौम्य सरकार (15) हुए आउट.
- बांग्लादेश की पारी शुरू.
- भारत ने 687 रनों पर घोषित की अपनी पारी.
- साहा ने पूरा किया अपना दूसरा टेस्ट शतक.
- जडेजा ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- टी टाइम: भारत का स्कोर 620-6.
- 150 ओवर तक भारत का स्कोर 613-6.
- भारत का स्कोर 600 के पार.
- साहा ने जड़ा अर्धशतक.
- अश्विन (34) हुए आउट.
- भारत 500 के पार.
- कोहली 204 रन बना कर हुए आउट.
- लंच टाइम के बार कोहली ने पूरा किया अपन दोहरा शतक.
- लंच टाइम: भारत का स्कोर 477-4.
- बढ़िया प्रदर्शन कर रहे रहाणे (82) हुए कैच आउट.
- कोहली और रहाणे के बीच 220 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
- भारत के पूरे हुए 400 रन.
- कोहली और रहाणे के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
- भारत-इंग्लैंड दोनों ही टीम के खिलाड़ी उतरे मैदान.
पहला दिन-
- कोहली (111) और रहाणे (45) मैदान में बरकरार.
- पहले दिन का खेला 356-3 पर हुआ समाप्त.
- कोहली का 16वां टेस्ट शतक लगाया.
- भारत का स्कोर 300 के पार.
- टी टाइम: भारत का स्कोर 206-2.
- 55वें ओवर ने भारत ने पूरा किये अपने 200 रन.
- लंच टाइम: भारत का स्कोर 86-1.
- बांग्लादेश के गेंदबाज़ भी आए मैदान पर.
- मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़ मुरली विजय और केएल राहुल.
भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा.
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब-उल-हसन, मुश्फिकुर रहीम, रहमान, मेहदी हसन, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद, कमरूल रब्बी.