भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वर्ल्ड के बेस्ट ऑफ स्पिनर टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्लेबाजी का जादू बिखेरा. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाकर अपने इंडियन फैंस का दिल जीत लिया है. अश्विन ने 15 टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाये है और साथ में 100 से ज्यादा विकेट भी लिए है.
अश्विन की शानदार बैटिंग-
- आर. अश्विन ने पहले टेस्ट में 70 रन बनाये थे.
- दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 58 रन बनाये.
- दोनों बार भारतीय टीम संकट में थी और अश्विन के अर्धशतक से मज़बूत स्थिति में पहुंची.
- अश्विन लगातार टीम को अपनी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
- पिछले 12 महीने में अश्विन ने 11 मैचों में लगभग 42 की औसत से 544 रन बनाये हैं.
- इसमें उनके 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है.
गेंदबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन-
- यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाजी का मतलब की रविचंद्रन अश्विन हो चुका है.
- पिछले 12 महीने में अश्विन ने लगभग 19.53 की औसत से 66 विकेट लिए ह हैं .
- उनका बेस्ट 7/59 रहा है और उन्होंने आठ बार 5 विकेट और तीन बार 10 विकेट लिए है.
- इसके साथ ही 4 बार मैन ऑफ़ द सीरीज बने हैं.
सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर अश्विन-
- वर्तमान समय में अश्विन के रिकार्ड्स उन्हें टीम इंडिया में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर साबित हो रहे है.
- महान ऑलराउंडरों में अश्विन एक ऐसी कैटेगरी में शीर्ष-3 में खड़े दिखाई देते है जो अपनी श्रेष्ठता खुद ही साबित करते हैं .
- पकिस्तान ऑलराउंडर इमरान खान, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं .
- उनकी तुलना भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव से की जाती है.
- आकड़े बताते हैं कि वह कपिल से भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.
- अगर ऐसा ही रहा तो वो जल्द ही कपिल के रिकार्ड्स से भी आगे निकल जायेंगे.