आईपीएल के दसवें संस्करण में काफी कुछ बदला-बदला नज़र आयेगा. महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी से हटने के बाद पहली बार आईपीएल खेलेंगे. इसके अलावा इस बार आईपीएल में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. आइये बताते है ऐसी कुछ चीज़ें जिस पर इस आईपीएल प्रेमी और दर्शक की नज़र होगी.
एम. एस. धोनी–
- 2008 के आईपीएल से धोनी ने कोई भी ऐसा मैच नहीं खेला है जिसमे उन्होंने कप्तानी न की हो.
- महेंद्र सिंह धोनी ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की.
- इसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी संभाली.
- अब ऐसा पहली बार होगा कि धोनी केवल और केवल एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में दिखाई देंगे.
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया-
- हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आई थी.
- इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी नोक-झोक देखने को मिली थी.
- बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) आमने-सामने आ गये थे.
- लेकिन अब दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ एक टीम में खेलेंगी.
बेन स्टोक्स और टीमल मिल्स–
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल के दसवें संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी है.
- बेन स्टोक्स को 50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने खरीदा है।
- इसके बाद आईपीएल में जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा रकम मिली है वो है टीमल मिल्स.
- उन्हें 12 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा है।
- आईपीएल 10 सबकी निगाहें इन खिलाड़ियों पर होगी.
अफगानिस्तानी खिलाड़ी-
- पहली बार आईपीएल में अफगानी क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
- मोहम्मद नबी को 30 लाख में और रशीद खान को 40 लाख में खरीदा गया है.
- इन दोनों ही खिलाड़ियों को क्रिकेट में अपना भविष्य तय करना है.
- ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे.
वेस्टइंडीज के मस्त-मौला खिलाड़ी-
- आईपीएल बिना वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की मस्ती के पूरा नहीं हो सकता है.
- ड्वेन ब्रावो का चैंपियन डांस हो या फिर ब्रैथवेट का डांस, आईपीएल के फैंस को खूब लुभाता है.
- इसके अलावा क्रिस गेल, डैरेन सैमी, पोलार्ड और इन खिलाड़ियों की ओन-फील्ड मस्ती का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
चोटिल खिलाड़ी-
- आईपीएल के हर सीज़न में सट्टेबाजी का बाजार गर्म रहता है.
- इस बार कई खिलाड़ी चोटिल है जिस कारण उन्हें आईपीएल से बाहर बैठना होगा.
- ऐसे में देखना होगा कि सट्टेबाज़ किस टीम को ज्यादा तवज्जों देंगे.
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सट्टेबाजों की नज़र रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ होगी.