भारत-बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अनुसार बांग्लादेश को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ बराबरी का मुकाबला-
- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत अक बराबरी का मुकाबला होगा.
- उन्होंने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.
- विराट के अनुसार ऐसे में बांग्लादेश की टीम को हल्के में नही लिया जा सकता है.
- कोहली ने कहा कि कोई टीम अजेय नही है.
- आगे उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने के लिए दोनों ही टीमों को मौका मिलता है.
- बता दें कि हैदराबाद में भारत-बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जायेगा.
- मालूम हो कि टेस्ट रैंकिंग ने भारत पहले स्थान पर है.
- जबकि बंगलदेश टेस्ट रैंकिंग में नौवें स्थान पर है.
- इस मैच में करुण नायर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है.
- इसके अलावा अमित मिश्रा के स्थान पर कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई है.