Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

खतरनाक होती पिच पर बरसे कई दिग्गज, होल्डिंग ने दिए 100 में से 2 नंबर

india vs south africa

तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कोहली का फैसला आत्मघाती साबित हुआ और भारतीय टीम पहली पारी में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. भारतीय टीम ने एक बार फिर टीम में बदलाव किये लेकिन ये कारगर साबित नहीं हुआ. रहाने लय में नहीं दिखाई दिए जबकि हार्दिक पंड्या ने भी निराश किया वहीँ टॉप ऑर्डर में विराट और पुजारा ही कुछ देर संघर्ष कर सके. कोहली ने जीवनदान का लाभ उठाकर अर्धशतक तो बना लिया लेकिन उसके बाद ही आउट हो गए. गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और इसका उदाहरण दूसरे दिन देखने को मिला जब अफ़्रीकी बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आये.

खतरनाक हो रही है वांडर्स पिच

वॉन्डर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच चल रहा है. आज मैच का तीसरा दिन ही है लेकिन पिच की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं. कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि पिच की बनावट खिलाड़ियों के लिए परेशानी पैदा कर रही है. एक्सपर्ट ने कहा है कि इस पिच पर खेलना और भी खतरनाक हो सकता है. आज इंडियन टीम के दो खिलाड़ी मुरली विजय और विराट कोहली गंभीर रूप से चोटिल हो गये. भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच के अंपायर इयान गुड और अलीम डार का भी इस बारे में बताया है.

भज्जी ने कहा- ICC को देना होगा ध्यान

टीम इंडिया के गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने कहा कि पिच “मिसबिहैव” कर रही है, आईसीसी को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए. यह मुद्दा तब और बढ़ गया जब पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कमेंटरी करते हुए पिच को 100 में 2 नंबर दिये.

भुवी-रहाने ने रोकी अफ्रीकन सफारी की रफ़्तार

चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर असफल रहे और उन्हें मोर्केल ने आउट किया जबकि लोकेश राहुल फिलेंडर का शिकार बने. कप्तान कोहली के साथ मुरली विजय का विकेट रबाडा की झोली में गया और दोनों को ही बोल्ड किया. भारत का स्कोर 148-6 है जबकि आज खेल का तीसरा दिन है. पिच का मिजाज देखकर लगता है कि खेल चौथे दिन से आगे नहीं जायेगा. रबाडा ने हार्दिक पंड्या को अपनी ही गेंद पर लपक कर ड्रिंक के बाद एक और झटका दे दिया. रहाने 28 रनों के योग पर खेल रहे हैं जबकि भुवी उनका साथ देने आये हैं. पिच की असमान उछाल बल्लेबाजों को परेशान कर रही है और गेंद को समझने में खासी दिक्कत हो रही है. कोहली ने 41 रन बनाये जबकि मुरली विजय 25 रन बनाकर आउट हुए थे.

Related posts

Actress Niharica Raizada with Finance Minister of Luxembourg-Pierre Gramegna: PICS

Yogita
6 years ago

सैमसंग ने भारत में Galaxy J5-Galaxy J7 को आज किया लॉन्च, जानिये क्या हैंं इनके फीचर्स

Ishaat zaidi
9 years ago

Ishaan Khattar and Jhanvi Kapoor in Lucknow To Promote ‘Dhadak’

Yogita
6 years ago
Exit mobile version