IPL 11 का शनिवार को पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. यह मैच बेहद रोमांच से भर देने वाला रहा. मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेजबान टीम मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हरा दिया. जीत के बहुत करीब लग रही मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपरकिंग्स के तूफानी बैट्समैन ड्वेन ब्रावो ने अपने शानदार प्रदर्शन से खेल का रुख ही बदल दिया.
केदार जाधव ने जड़ा विनिंग चौका:
इस बेहद रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मेजबान मुंबई इंडियन्स को 1 विकेट से हरा दिया. एक वक्त पर मुंबई की टीम इस मैच में जीत के काफी करीब दिख रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर ड्वेन ब्रावो ने तूफानी बैटिंग करते हुए मुंबई को जीत से दूर कर दिया. जसप्रीत बुमराह का किया 19वां ओवर मुंबई के लिए घातक साबित हुआ. इस ओवर में 20 रन बने और इसके साथ ही चेन्नई के हाथों में ये मैच आ गया.
19वें ओवर में ऐसे पलटा मैच…
-18 ओवर के बाद चेन्नई की टीम का स्कोर 8 विकेट पर 139 रन था और क्रीज पर ड्वेन ब्रावो के अलावा इमरान ताहिर थे.
-इस वक्त चेन्नई को जीत के लिए 12 बॉल पर 27 रन की जरूरत थी. ऐसे में मुंबई के कप्तान रोहित ने बॉलिंग का जिम्मा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को दिया.
-बुमराह को ओवर मिलते ही मुंबई के फैन्स का जोश बढ़ गया और उन्हें लगा कि मैच अब उनकी टीम जीत चुकी है। ऐसे में स्टेडियम में शोर और बढ़ गया.
-ड्वेन ब्रावो ने बुमराह के इस ओवर में 3 सिक्स लगाते हुए कुल 20 रन बना दिए और मुंबई को जीत से बेहद दूर कर दिया.
-इसके बाद आखिरी ओवर की तीन बॉल पर कोई रन नहीं बना, लेकिन अगली दो बॉल में केदार जाधव ने टीम को मैच जिता दिया.
MI v/s CSK पूरा अपडेट:
-मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग को चुना.
-जिसके बाद मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 165 रन बनाए.
-मुंबई की टीम के लिए इशान किशन ने 40 (29 बॉल), सूर्य कुमार यादव ने 43 (29 बॉल) और क्रुणाल पंड्या ने 41* (22 बॉल) रन बनाए.
-चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन ने 2 तो वहीं इमरान ताहिर और दीपक चहर ने 1-1 विकेट लिया.
-टारगेट का पीछा करने उतरी CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 30 बॉल पर 68 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 सिक्स भी लगाए.
-ब्रावो के अलावा चेन्नई के लिए केदार जाधव ने 22 बॉल पर 24 रन की इनिंग खेली.
-जाधव ने ही टीम के लिए विनिंग चौका भी लगाया.
-धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाते हुए ये मैच 1 विकेट से जीत लिया.