इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड को हलके में लेना भूल नहीं करेंगें. इंग्लैंड के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में पांच श्रृंखला का पहला मैच को इंग्लैंड ने अंत तक अपने नियंत्रण में रखा था. फिलहाल भारत इस मैच को ड्रा करने में सफल रहा.
‘इंग्लैंड को हल्के में नहीं ले सकते’-
- विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
- उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हम पर लगातार दबाव बनाये रखा लेकिन अंत भला तो सब भला.’
- कोहली ने कहा, ‘हमें जिन क्षेत्रों में सुधार की ज़रूरत है वहा सुधार करना होगा.’
- बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
- जवाब में इंडियन टीम 488 रन बना कर सिमट गई थी.
मैच ड्रा कराने में निभाई अहम भूमिका-
- नाबाद 49 की पारी खेल कर कोहली ने रविन्द्र जड़ेजा (32) के साथ मिलकर मैच ड्रा करने में सफल रहे.
- उन्होंने कहा कि अब आलोचक उनकी टीम की कड़ी परिस्थिति में मैच ड्रा कराने की क्षमता पर सवाल नहीं उठा सकते है.
- विराट ने कहा, ‘इससे पहले कुछ लोग निश्चित तौर पर आशंकित रहे होंगे कि क्या टीम जानती भी है की मैच ड्रा कैसे करना है.’
- उन्होंने कहा, ‘कम से कम हमें यह तो मालूम पड़ गया कि मैच कैसे ड्रा कराया जाता है.’