मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारत-बेल्जियम के बीच जूनियर हॉकी वर्ल्ड-कप का फाइनल मैच खेला हो रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो जूनियर हॉकी वर्ल्ड-कप 2016 का विश्व विजेता बन जाएगी. वैसे टीम इंडिया अपने पूरा दम इस मैच को जीतने में लगा देगी. इस मैच में भारत बेल्जियम से ज्यादा मज़बूत दावेदार है. इस मैच को जीत कर टीम इंडिया अपने कोच को तोहफ़ा जीत का देना चाहेगी. भारत का यह तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल है. जबकि बेल्जियम का यह पहला हॉकी वर्ल्ड कप है.
फर्स्ट हाफ-
- दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर.
- खेल के तीसरे मिनट में भारत को मिला पहला पेनलिटी कार्नर.
- टीम इंडिया ने कर पाई इस पेनलिटी कार्नर का उपयोग.
- भारत को खेल के छठे मिनट में मिला पेनलिटी कार्नर.
- दूसरा पेनलिटी कार्नर भी गया बेकार.
- खेल के 8वें मिनट में गुरजंत सिंह ने किया गोल.
- टीम इंडिया बेल्जियम से 1-0 से आगे.
- खेल के 22वें मिनट में सिमरनजीत ने किया गोल.’
- भारत को मिली बेहतरीन बढ़त.
- भारत बेल्जियम से 2-0 से हुआ आगे.
- खेल के 30वें मिनट में बेल्जियम को मिला पहला पेनलिटी कार्नर.
- बेल्जियम पेनलिटी कार्नर को गोल में बदलने में नाकामयाब.
- फर्स्ट हाफ का खेल समाप्त.
- भारत ने बेल्जियम पर 2-0 से बढ़त बना ली है.