लखनऊ में खेले जाने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का उद्घाटन आज होगा. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमों भाग ले रही है. सभी 16 टीमों को चार पूल में बाँटा गया है. वर्ल्ड कप भारत ने सिर्फ एक बार 2001 में जीता था. इसके अलावा 1997 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप की उपविजेता रही थी. बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी दूसरी बार कर रहा है. इससे पहले 2013 में नई दिल्ली में वर्ल्ड कप खेला गया था. 2013 में नई दिल्ली में हुए विश्व कप का खिताब जर्मनी ने फ्रांस को हराकर जीता था. जर्मनी ने फ्रांस को 5-2 से हराया था. यह वर्ल्डकप मुकाबला 8 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक नवाबों के शहर लखनऊ में खेला जायेगा. उद्घाटन मैच में भारत का मुकाबला कनाडा से होगा.
4 पूल में बटी 16 टीमें:
पूल-ए: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, कोरिया व आस्ट्रिया.
पूल-बी: नीदरलैंड, बेल्जियम, मलेशिया व मिस्त्र.
पूल-सी: जर्मनी, न्यूज़ीलैण्ड, स्पेन व जापान.
पूल डी: भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका व इंग्लैंड.
आज के मैच:
आज पहले दिन पूल-सी और पूल-डी के मैच खेला जायेगा.
पूल-सी:
- न्यूज़ीलैण्ड बनाम जापान (11:30 बजे)
- जर्मनी बनाम स्पेन (13:30 बजे)
पूल-डी:
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (17:30 बजे)
- भारत बनाम कनाडा (19:00 बजे)