अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने जूनियर विश्व कप से पाकिस्तान की टीम को बाहर किया है. एफआईएच के इस फैसले को पीएचएफ के सचिव शाहबाज अहमद ने इस ‘हास्यास्पद’ करार दिया.
विश्व कप की सोची से बाहर पाकिस्तान-
- अहमद ने बताया कि यह दुखद लेकिन अटपटा फैसला है, यह हमारे लिये बड़ा झटका है.
- उन्होंने कहा, ‘वीजा जारी करने के लिये हम भारतीय उच्चायोग को मनाने की कोशिश कर रहे थे.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘वीजा जारी होने तक हम होटल बुक नहीं कर सकते और ना ही यात्रा की अन्य व्यवस्थाएं कर सकते थे.’
- शाहबाज ने कहा, ‘पैसों से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं थी, इस टूर्नामेंट के लिये सरकार से हमें पैसा मिला है.’
- उन्होंने कहा कि एक भारतीय नरिंदर बत्रा के एफआईएच अध्यक्ष बनने के बाद इतना कड़ा फैसला किया गया.
पाकिस्तान के जगह मलेशिया को किया शामिल-
- एफआईएच ने पाकिस्तान को लखनऊ में होने वाले विश्व कप की सूची से हटा दिया गया है.
- एफआईएच के अनुसार पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने वीजा के लिये देर से अपील की.
- यहां तक कि समयसीमा तक भागीदारी संबंधी जरूरतें पूरी नहीं की थी.
- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहबाज ने कहा कि पीएचएफ ने भारतीय उच्चायोग को 24 अक्टूबर को ही वीजा के लिये आवेदन कर दिया था.
- जबकि एफआईएच की टीमों की प्रविष्ठियां हासिल करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर थी.