[nextpage title=” lunula” ]
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार किसी भी व्यक्ति के हाथो की रेखाओं से उस व्यक्ति के जीवन और भाग्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लेकिन आपके हाथों पर उभरी रेखाओं के अलावा आपके नाखून भी निकट भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को बताते हैं। शायद इसीलिए हमेशा से नाखूनों को साफ़ सुथरा रखने की बात कही जाती है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार आपके नाखूनों पर उभरने वाली श्वेताभ आधे चन्द्रमा की आकृति आपके भविष्य, स्वास्थ और आर्थिक स्थिति को दर्शाती है।
[/nextpage]
[nextpage title=” lunula 2″ ]
अगर आप अपने भविष्य और स्वास्थ को लेकर काफी सजग रहते हैं, तो सिर्फ आपकी उंगली या अंगूठे को नाखून को देखने की जरूरत है। नाखून पर उभरने वाले इस श्वेताभ अर्धचन्द्र को lunula (लैटिन में छोटा चंद्रमा) कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि स्वास्थ्य एकदम सही होने पर ही अर्धचंद्र नाखूनों पर उभरते हैं। आपके पूरी तरह से स्वस्थ न होने पर अर्धचन्द्र नाखून से गायब हो जाता है। यह अर्धचन्द्र बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील हिस्सा होता है। इसे नुकसान न पहुंचे, इसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत होती है। इसे नुकसान पहुंचाने से आपका पूरा नाखून खराब हो सकता है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, उँगलियों के नाखून पर उभरी अर्धचन्द्र की आकृति से आपको निकट भविष्य के बहुत से सवालों के जवाब मिल सकते हैं।
अगले पेज पर जानिये नाखून पर उभरे अर्धचन्द्र से होने वाले लाभ:
[/nextpage]
[nextpage title=” lunula 3 ” ]
अक्सर श्वेताभ अर्धचन्द्र अंगूठे और उँगलियों पर उभर आता है। सही जानकारी न होने के कारण लोगों द्वारा अक्सर इसे एक बीमारी मान लिया जाता है, जबकि हस्त रेखा विज्ञान में नाखून पर नजर आने वाला यह अर्धचन्द्र आपके भविष्य के कई राज बताता है।
- अगर आपके अंगूठे के नाखून पर श्वेताभ अर्धचन्द्र बना हुआ है, तो इसका मतलब है निकट भविष्य में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
- अगर यह अर्धचन्द्र आपके अंगूठे के बजाय आपकी तर्जनी उंगली के नाखून पर है, तो जल्दी ही आपको कार्य क्षेत्र में तरक्की मिलने वाली है।
- मध्यमा उंगली पर उभरा अर्धचन्द्र दर्शाता है कि आपको कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है।
- अनामिका उंगली के नाखून पर उभरा अर्धचन्द्र मान-सम्मान का सूचक होता है।
- कनिष्ठ उंगली के नाखून पर अर्धचन्द्र निकट भविष्य में आपके व्यवसाय में होने वाले लाभ को दर्शाता है।
[/nextpage]