हम आपको बता दें अगर आपका बच्चा रोता हैं और आप उसे स्मार्टफोन देकर चुप करा लेते है तो यह बच्चों को चुप कराने का तरीका बिल्कुल गलत हैं अभिभावक को इस बात पर ध्यान देने की जरुरत हैं.
जानिए इस खतरें का कारण :
- हम आपको बता दें अमेरिकी बाल रोग अकादमी ने नई दिशा निर्देश जारी किए हैं.
- इनके अनुसार, डिजिटल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों की नींद,.
- बच्चे के विकास और फीजिकल हेल्थ के लिए हानिकारक है..
- लेकिन अभिभावक इस बात पर जरुर ध्यान दे बच्चों को शांत कराने के लिए स्मार्टफोन देना यह गलत तरीका है.
- अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय के सी. एस. मोट चिल्ड्रेन हास्पिटल के प्रमुख लेखक जेनी रडेस्की ने कहा.
- कि इस तरह के इक्यू्पमेंट्स का इस्तेमाल बच्चों की भावनाओं को कंट्रोल करने की क्षमता को सीमित कर सकता है.
- इनका कहना हैं कि डिजिटल मीडिया कई नवजात, छोटे बच्चों और स्कूल की.
- शुरुआत करने वाले बच्चों के बचपन का यह अनिवार्य हिस्सा बन गया है.
- यह समय बच्चों के शुरुआती बचपन में दिमाग के विकास का समय होता है.
- जब बच्चों की खेलने, सोने और अपने भावनाओं को संभालने का समय होता हैं.
- तो उन्हें डिजिटल मीडिया की आदत हो जाती हैं .
- इसका इस्तमाल करने से इन एक्टिविटीज में रुकावट पैदा होती है.
यह भी पढ़ें :राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू के बाद अब पूरे देश में रेड अलर्ट!