लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में भारत के लिएंडर पेस में अपने जोड़ीदार कनाडा के आदिल शमासदीन के साथ मिलकर रविवार को अपना पहला खिताब जीता। यह लिएंडर पेस का इस सत्र का पहला खिताब है।
जीता लियोन चैलेंजर टूर का फाइनल-
- लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार का मुकाबला लूका मार्गारोली (स्विट्जरलैंड) और कैरो ज़ैम्पेरिरी (ब्राजील) के साथ हुआ था।
- इस मुकाबले को लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार ने यह फाइनल 6-1, 6-4 से जीता।
- यह पेस ने अपना 20वां एटीपी चैलेंजर खिताब हासिल किया है।
- पिछले 26 वर्षों से पेस ने हर साल कम से कम एक खिताब जीता है।
- इस सत्र का पेस का यह पहला फाइनल था जिसमे उन्होंने जीत हासिल की।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को दी थी मात-
- लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार कनाडा के आदिल शमासदीन ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को लियोन चैलेंजर टूर के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराया था।
- पेस ने अपने जोड़ीदार के साथ मिलकर ल्यूक सेविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की जोड़ी को में 6-7, 6-4, 10-5 से मात दी।
- गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को रिजर्व में रखा गया था.
- जबकि चार सिंगल्स खिलाडियों को खेलने वाली टीम में चुना गया था.
यह भी पढ़ें: इंडिया ओपन: क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने दी साइना नेहवाल को मात!
यह भी पढ़ें: सुनील को मिला 2016 एशिया के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी का सम्मान!