कहते है ज्यादा चीनी हमारे शरीर के लिए अच्छी नहीं होती है. कहा ये भी जाता है कि जो ज्यादा चीनी खाते है वो मधुमेह के शिकार हो जाते है. लेकिन एक रिसर्च से पता चला है कि कई और अच्छे काम भी करती है.
जानिये चीनी के फायदे :
- एक रिसर्च से पता चला है कि चीनी हमारे बालों के लिए बहुत अच्छी है.
- डॉक्टर्स का कहना है कि शैम्पू में चीनी को मिलाने से बालों को हेल्दी और क्लीन रखा जा सकता है.
- एक्सपर्ट्स कहते है कि एक चम्मच चीनी को शैम्पू में मिलाने से स्कैल्प अच्छी तरह साफ़ हो जाती है.
- ऐसा करने से बालों को अच्छा बाउंस मिलता है.
- ये बालों की डेड स्किन को भी हटा देता है.
- अगर आप भी अपने बालों को मॉइस्चर देना चाहते है तो रोजाना शैम्पू में चीनी को मिलाकर बालों को धोएं.
- एक्सपर्ट्स कहते है कि मॉइस्चराइजिंग शैम्पू में चीनी का इस्तेमाल चौथे दिन करना चाहिए.
- इससे बालों के स्कैल्प पर पपड़ी नही जमती है.
- शैम्पू में चीनी मिलाने से स्कैल्प अच्छी तरह क्लीन हो जाती है.
- शैम्पू में चीनी को मिलाने से ऑयली रूट्स से निजात मिलती है और बाल हेल्दी होते है.
यह भी पढ़ें : जाने, सर्दियों में न नहाने के अनेक बहाने!