धूमधाम से मनाई जा रही है महर्षि वाल्मीकि जयंती।
महर्षि वाल्मीकि की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। जिले में विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है वहीं शहर के रेलवे गंज में बाल्मीकि मन्दिर में पूजा अर्चना हुई और शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान कहा गया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती अर्थात एक ऐसा दिन जब महान रामायण रचियता वाल्मीकि जी का जन्म हुआ इनकी महान रचना से हमें महा ग्रन्थ रामायण का सुख मिला यह एक ऐसा ग्रन्थ है जिसने मर्यादा, सत्य, प्रेम, भ्रातृत्व, मित्रत्व एवं सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई।वाल्मीकि जी के जीवन से बहुत सीखने को मिलता हैं उनका व्यक्तितव साधारण नहीं था उन्होंने अपने जीवन की एक घटना से प्रेरित होकर अपना जीवन पथ बदल दिया, जिसके फलस्वरूप वे महान पूज्यनीय कवियों में से एक बने यही चरित्र उन्हें महान बनाता हैं और हमें उनसे सीखने के प्रति प्रेरित करता हैं ।
Report:- Manoj