ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हराना आसान नहीं होगा। इसके अलावा क्लार्क ने टीम इंडिया को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी कैच पकड़े नहीं तो कप्तान स्टीव स्मिथ फिर से शतक लगा सकते हैं।
क्लार्क ने किया ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं को सचेत-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।
- ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान क्लार्क का मानना है कि दूसरे टेस्ट में भारत को हराना मुश्किल होगा।
- उन्होंने कहा, ‘भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है।’
- गौरतलब है, 2013 में भारत दौरे पर क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 0-4 से सीरीज में क्लीन स्वीप हुई थी।
- इसके साथ ही क्लार्क ने भारतीय टीम को चेतावनी भी दी।
- उन्होंने कहा कि भारतीय टीम कैच पकड़ें नहीं तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ फिर से शतक लगा सकते है।
- क्लार्क ने भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज इंशात शर्मा की तारीफ भी की।
- माइकल क्लार्क ने यह भी स्पष्ट किया कि वो सीरीज में किसी एक टीम की जीत चाहते है।
- उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि सीरीज का नतीजा ड्रा रहे।’
यह भी पढ़ें: लंबे समय बाद वापसी को तैयार भारतीय ओपनर रोहित शर्मा