Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

MX Player ने लॉन्च किया अपना नया शॉर्ट वीडियो एप TakaTak

short video app TakaTak

नई दिल्ली | भारत मे  विडिओ शेयरिंग एप्प टिकटोक समेत 59 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद मेड इन इंडिया एप्स की अचानक से बाढ़ आ गई है। हर रोज कोई-ना-कोई मोबाइल एप लॉन्च हो रहा है। इसी कड़ी में वीडियो प्लेयर और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) ने अपना नया शॉर्ट वीडियो एप TakaTak लॉन्ट किया है जो कि लगभग  चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक जैसा ही है|

सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मौजूद |

फिलहाल अभी सिर्फ इसे एंड्रॉइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस एप को जल्द ही एपल के एप स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा।प्ले-स्टोर पर TakaTak को 5 में से 4.3 की रेटिंग मिली है, हालांकि लोग इसमें कमयों को लेकर कॉमेंट कर रहे हैं। TakaTak का यूजर इंटरफेस TikTok की तरह ही है।

TakaTak से पहले मार्केट मे इन एप्पस ने रखा कदम |

TakaTak से पहले चिंगारी, मित्रों, रोपोसो और मोज जैसे कई सारे एप सामने आए हैं। लॉन्चिंग के बाद से इन मेड इन इंडिया एप्स की डाउनलोडिंग तो काफी तेजी से हो रही लेकिन यदि टिकटॉक से प्रतिबंध हटता है तो इन एप्स की मुसीबत बढ़ जाएगी, क्योंकि इन एप्स में कई कमियां हैं जिन्हें फिलहाल दूर नहीं किया गया है। भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद उसी के जैसे फीचर्स वाले कई सारे एप्स लॉन्च हुए हैं। TakaTak का अभी पहला वर्जन ही प्ले-स्टोर पर है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसे 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है|

 

Related posts

‘गुरुदेव’ रबीन्द्रनाथ टैगोर को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि!

Divyang Dixit
9 years ago

हारने के बावजूद सिंधु को मिला मारिन से ज्यादा इनाम

Namita
8 years ago

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को धोया !

Shashank
8 years ago
Exit mobile version