भारतीय निशानेबाज़ सत्येंद्र सिंह ने 60वें राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप स्पर्धा (एनएससीसी) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चैन सिंह को पीछे छोड़ दिया है.
स्वर्णपदक किया अपने नाम-
- सत्येंद्र ने पुणे के बालवाडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन किया.
- आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (एएमयू) के सत्येंद्र सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता.
- सत्येंद्र ने 1164 के स्कोर के साथ आठ पुरुषों के फाइनल राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया.
- फाइनल में उन्होंने अपने से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अनुभवी साथ को पछाड़ दिया.
- उन्होंने 45 शॉट में 450.9 अबक जुटाये जबकि चैन सिंह के 448.4अंक रहे.
- नौसेना के राहुल पुनिया ने 439.1 अंक से कांस्य पदक पर जीत हासिल की.
- जूनियर पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पश्चिम बंगाल के शुबंकर प्रमाणिक ने जूनियर विश्व कप स्वर्ण में राष्ट्रीय खिताब भी जोड़ दिया.
- शुभंकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिविलियन चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में भी रजत पदक जीता.