पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि वो पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के पदचिन्हों पर नहीं चलेंगे. बता दें कि पीएचएफ ने भारत में होने वाले जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान को बाहर रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से अपना विरोध दर्ज कराया है.
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का करेगा बहिष्कार-
- पीएचएफ ने कहा कि वह भविष्य में भारत में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का बहिष्कार करेंगे.
- पीएचएफ के सचिव शाहबाज़ अहमद ने बताया कि भारत में होने वाले जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान को बाहर किया गया है.
- शाहबाज़ अहमद ने बताया कि इसी कारण पीएचएफ ने एफआईएच से अपना विरोध दर्ज़ कराया है.
- उन्होंने कहा है कि वह भविष्य में भारत होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगे.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने पीएचएफ के रास्ते पर चलने से साफ़ इनकार किया है.
- शुरू में शहरयार खान ने आईसीसी प्रतिस्पर्धाओं में भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.
- उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला जो भारत-पाक मैच देखना चाहते हैं उन लाखों लोगों के लिए उचित नहीं होगा.
- उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी बहिष्कार वित्तीय रूप से बोर्ड और खिलाड़ियों के लिए नुकसानदायक साबित होगा.
- शहरयार खान ने कहा, ‘हम इस तरह का कोई फैसला नहीं करेंगें जिसके कारण वित्तीय रूप से हमारा नुकसान हो.