8 दिसम्बर से भारत-इंग्लैंड के बीच होने जा रहे चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है. लेकिन मैच के पहले मैदान से इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है. पिच क्यूरेटर रमेश ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम दूसरे दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मददगार होने लगेगी.
मेहमान टीम पड़ी मुसीबत में-
- क्यूरेटर रमेश के मुताबिक, वानखेड़े स्टेडियम दूसरे दिन से ही स्पिनर्स के लिए मददगार होने लगेगी.
- रमेश ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच दूसरे दिन शाम या तीसरे दिन की सुबह से टर्न लेना प्रारंभ कर देगी.
- उन्होंने बताया कि पिच से घास हाथ दी गई है और लगातार इसकी वाटरिंग भी की जा रही है.
- इस टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड की वापसी की कोशिशों को करारा झटका लगा है.
तिकड़ी कर रही शानदार गेंदबाज़ी-
- भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जड़ेजा और जयंत यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं.
- विशाखापट्टनम और मोहाली में इस स्पिनर्स की तिकड़ी ने मेहमान बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ली थी.
- इंग्लैंड इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है.
- इस खबर से मेहमान टीम पर एक और हार का खतरा मंडरा रहा है.