टेलीकॉम इंडस्ट्री में लगातार डाटा में हो रही भारी गिरावट का फायदा मोबाइल उपभोक्ता उठा रहे हैं। आलम ऐसा हो गया है कि सस्ते डाटा के कारण मोबाइल फोन पर पॉर्न देखने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार जून 2017 तक देश का मोबाइल यूजर बेस बढ़कर 41 से 42 करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें… पहेली: फेसबुक पर 50000 में सिर्फ एक व्यक्ति इस फोटो में ‘मोबाइल’ फ़ोन खोज पाता है!
विडूली ने किया अध्ययन :
- वीडियो देखने वाले दर्शकों पर नजर रखने वाली संस्था विडूली ने एक अध्ययन किया है।
- अध्ययन के मुताबिक डाटा में गिरावट के कारण अडल्ट सामग्री देखने में 75% का इजाफा हुआ है।
- जियो ने एयरटेल, वोडाफोन और Idea जैसी पहले से मौजूद कंपनियों को डाटा दरों में भारी कटौती करने को मजबूर कर दिया।
- इस कारण मुख्य रूप से टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में पॉर्न देखने के चलन में भारी बढ़ोतरी हुई।
- आंकड़ानुसार लोग वीडियो डाउनलोड करने की जगह ऑनलाइन देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
- विडूली फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सभी प्लैटफॉर्म पर वीडियो देखे जाने पर नजर रखती है।
- संस्था के सीईओ और को-फाउंडर सुब्रत कार ने इस संबंध में बड़ी जानकारी दी है।
- कहा कि ‘देश में ऑनलाइन अडल्ट वीडियो देखने का चलन 75% जबकि देखने की अवधि में 60 प्रतिशत का इजाफा हो गया।
यह भी पढ़ें… अब 10 रुपये में ठेले और किराने वाले देंगे Wi-Fi
डाउनलोड कम अॉनलाइन देखा जा रहा वीडियो :
- चूंकि टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में लोगों के पास कम स्टोरेज वाले मोबाइल हैं।
- इसलिए लोग वीडियो डाउनलोड करने की जगह ऑनलाइन ही देखना पसंद कर रहे हैं।
- बड़ी बात यह है कि करीब 80 प्रतिशत छोटे-छोटे वीडियो देखे गए और 60 प्रतिशत व्यूअरशिप टीयर 2 और टीयर 3 शहरों से मिले हैं।
- 18 से 34 वर्ष के उम्र समूह में अडल्ट सामग्री के अलावा संगीत, मनोरंजन, क्षेत्रीय समाचार और हंसी-मजाक वाले कार्यक्रमों की ज्यादा खपत हुई है।
- एक और अध्ययन के मुताबिक लोग हर सप्ताह मोबाइल फोन पर 28 घंटे समय बिता रहे हैं।
- यह टेलीविजन पर बिताए जाने वाले समय से 7 गुना ज्यादा है।
- डाटा खपत में ग्रामीण भारत शहरों को तेजी से पछाड़ रहा है।
- यह ट्रेंड और मजबूत होने वाला है क्योंकि डाटा दरें बढ़ने के कोई आसार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें… रिलायंस जियो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले ही महीने में जोड़े 1.6 करोड़ ग्राहक