Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

फ़ाइनल में हार के बावजूद सिन्धूू ने जीता लाखों भारतीयों का दिल

दुनिया की 10वें नंंबर की  खिलाड़ी और भारतीय बैैडमिंटन स्‍टार पी वी सिंधूू आज फाइनल के कड़े मुकाबले में दो बार की विश्‍व चैम्पियन और दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी स्‍पेेन की कैरोलिना मारिन से हार गई। सिंधू ये मैच भले ही हार गई हो लेकिन इस ओलम्पिक में अपने प्रर्दशन की बदौलत उन्‍हाेंने देशवासियो का दिल जीत लिया है। आज पूरा देश सिन्‍धू पर नाज कर रहा है।

फाइनल में लड़कर हारींं सिन्‍धू 

  •  जैसे ही ये मैच शुरू हुआ पूरे देश  निगाह रियो ओलंपिक के बैडमिंटन मुकाबले के फाइनल मैच पर टिक गई।
  • इस मुकाबले में एक तरफ दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिन्‍धू थीं और दूसरी तरफ  भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू दो बार की विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन थी।
  • यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ था।

कांस्य विजेता साक्षी को मुख्यमंत्री देंगे लक्ष्मीबाई पुरस्कार !

  • इस मैच से पहले हुए सेमीफाइनल में सिंधू ने शानदार प्रर्दशन किया था।
  • भारत की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने सेमीफाइनल जीतकर सिल्‍वर पहले ही पक्‍का कर लिया था।
  • सिन्‍धू ने  सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की आल इंग्लैंड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
  • सिंधू फाइनल मैच में  दो बार की विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई।
  • गौरतलब है कि आज सुबह से ही पूरे देश में सिन्‍धू केे लिए दुआओंं का दौर चल रहा था।
  • मंदिर से मस्जिद तक , हर जगह सिन्‍धू की जीत की दुअा मांगी जा रही थी।

भारत के लिए स्वर्ण पदक ही जीतना लक्ष्य : पीवी सिंधू

Related posts

धोनी 30 सितम्बर को अपनी बायोपिक फिल्म का ट्रेलर करेंगे लॉन्च!

Ishaat zaidi
8 years ago

वीडियो: पूल के किनारे बिकिनी में स्पॉट हुई ‘किन्नर बहू’

Praveen Singh
7 years ago

करोड़ों के निवेश की उम्मीद में सैकड़ों दो जून रोटी को तरसे

Desk
7 years ago
Exit mobile version