दुनिया की 10वें नंंबर की खिलाड़ी और भारतीय बैैडमिंटन स्टार पी वी सिंधूू आज फाइनल के कड़े मुकाबले में दो बार की विश्व चैम्पियन और दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी स्पेेन की कैरोलिना मारिन से हार गई। सिंधू ये मैच भले ही हार गई हो लेकिन इस ओलम्पिक में अपने प्रर्दशन की बदौलत उन्हाेंने देशवासियो का दिल जीत लिया है। आज पूरा देश सिन्धू पर नाज कर रहा है।
फाइनल में लड़कर हारींं सिन्धू
- जैसे ही ये मैच शुरू हुआ पूरे देश निगाह रियो ओलंपिक के बैडमिंटन मुकाबले के फाइनल मैच पर टिक गई।
- इस मुकाबले में एक तरफ दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिन्धू थीं और दूसरी तरफ भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू दो बार की विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन थी।
- यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ था।
कांस्य विजेता साक्षी को मुख्यमंत्री देंगे लक्ष्मीबाई पुरस्कार !
- इस मैच से पहले हुए सेमीफाइनल में सिंधू ने शानदार प्रर्दशन किया था।
- भारत की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने सेमीफाइनल जीतकर सिल्वर पहले ही पक्का कर लिया था।
- सिन्धू ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की आल इंग्लैंड चैम्पियन नोजोमी ओकुहारा को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
- सिंधू फाइनल मैच में दो बार की विश्व चैम्पियन और शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई।
- गौरतलब है कि आज सुबह से ही पूरे देश में सिन्धू केे लिए दुआओंं का दौर चल रहा था।
- मंदिर से मस्जिद तक , हर जगह सिन्धू की जीत की दुअा मांगी जा रही थी।