23 नवंबर से चार राष्ट्रों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय सीनियर पुरूष टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी. फ़ोर नेशंस टूर्नामेंट के लिए जाने वाली भारतीय हॉकी टीम का कप्तान ड्रैग फ़्लिकर वीआर रघुनाथ को बनाया गया है. बता दें कि टीम के चैंपियन गोलकीपर कप्तान पी.आर. श्रीजेश घायल हो गए हैं.
श्रीजेश घुटने की चोट के कारण बाहर-
- एशियन चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल में मैच के दौरान श्रीजेश को घुटने में चोट लगी थी.
- उस टूर्नामेंट में रघुनाथ को आराम दिया गया था.
- इस बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वी. आर. रघुनाथ को भारतीय हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है.
- टूर्नामेंट में रुपिंदर पाल सिंह 18 सदस्यीय टीम के उपकप्तान होंगे.
अगले हफ़्ते ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम-
- फ़ोर नेशंस टूर्नामेंट 23 नवंबर को शुरू होगा.
- इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला होगा.
- भारतीय टीम अगले हफ़्ते ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.
रघुनाथ के पास मौका-
- कप्तान वी. आर. रघुनाथ के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने का ये बड़ा मौक़ा होगा.
- रघुनाथ को इसी साल अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया है.
- कप्तान रघुनाथ दौरे में भारत की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं.
- उन्होंने कहा, ‘हमने 2014 में टेस्ट सरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था और उम्मीद है कि हम इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’