भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रा हो गया. खेल के चौथे दिन लोगो को अंदाजा हो गया था की यह मैच ड्रा होगा. ये भी कह सकते है की इंडिया ने मैच में अपनी साख बचा ली है.
इंग्लैंड ने खेला दमदार-
- इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाये थे.
- इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करते हुए अपनी पहली पारी में 488 रन बना कर आल-आउट हो गई.
- इंग्लैंड ने 49 रनों से बढ़त हासिल करते हुए अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की.
- मैच के आख़िरी दिन इंग्लैंड ने 260 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की.
- इसके बाद भारत के सामने 49 ओवेरों में 310 रनों का लक्ष्य था.
- भारत ने 172 रन पर पारी खत्म की.
- टीम इंडिया और इंग्लैंड के कप्तान ने ‘काल ऑफ’ किया.
- 4 साल बाद भारत में 5 दिन का खेल के बाद मैच ड्रा रहा.
सौरव गांगुली में कर दी थी ड्रा की भविष्यवाणी-
- गांगुली ने चौथे दिन के खेल के दौरान ही कह दिया था की मैच ड्रा होगा.
- भविष्यवाणी पांचवे दिन के अंत में साबित भी हो गई.
- लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तीनों नतीजों की संभावना जताई थी.
- फिलहाल यहा मैच बिना किसी नतीजे के रहा.
- माना जा रहा था की इंडियन टीम इंग्लैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप देगी.