23 अप्रैल को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी अच्छी थी. लेकिन मैच के अंत जिस तरह हुआ वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. इस मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से 82 रनों से हार गई.
कोई भी बल्लेबाज़ नहीं बना पाया दो अंकों का स्कोर-
- मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की.
- इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 131 रन का टारगेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जब बल्लेबाजी करने उतरी तो वो हो गया आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ी धड़ाधड़ आउट हुए.
- विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम केवल 49 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई.
- टीम के बल्लेबाजों का स्कोर 7,0,1,8,9,8,2,0,2,5,0 रहा.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज़ दो अंकों का स्कोर नहीं बना पाया.
- टीम के इस प्रदर्शन पर विराट कोहली ने कहा कि यह बल्लेबाजी का सबसे ख़राब प्रदर्शन है.
- उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन आईपीएल का भी सबसे ख़राब प्रदर्शन है.
- विराट कोहली ने कहा कि मेरे लिए यहाँ खड़े होना और बात करने बहुत ही दुखद है.