भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) आज लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों में उनकी एक झलक पाने की होड़ मची हुई थी. मोबाइल और कैमरे में हर कोई उन्हें कैद करने के लिए बेताब था. दरअसल सचिन तेंदुलकर बाराबंकी जा रहे हैं. इसके पूर्व वो अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे जहाँ भारी सुरक्षा के बीच उन्होंने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और कार से बाराबंकी के लिए रवाना हो गए.
#लखनऊ : मास्टर ब्लास्टर @sachin_rt अमौसी एयरपोर्ट से #बाराबंकी के लिए हुए रवाना. @CMOfficeUP pic.twitter.com/5BmIPCaW2w
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 4, 2017
बाराबंकी जा रहे हैं सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar):
- दोपहर 2:30 बजे सचिन तेंदुलकर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे.
- यहाँ से सीधे सड़कमार्ग से सचिन तेंदुलकर बाराबंकी के बड़ागांव जाने के लिए रवाना हो गए.
- बड़ागांव में स्काइडर इंडिया कंपनी के कंट्री हेड अनिल चौधरी सचिन का स्वागत करेंगे.
- गांव के 3 घरों का सचिन निरीक्षण भी करेंगे.
- सचिन तेंदुलकर की स्प्रेडिंग हैप्पीनेस संस्था और स्काईर इंडिया कंपनी द्वारा 300 घर में लगाई गई सोलर पैनल और एलईडी.
- मसौली क्षेत्र के बड़ागांव के 300 घरों को सचिन तेंदुलकर ने सौगात दी है.
- आज गाँव वालों के बीच सचिन पहुंचेगे जहाँ उनका बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
- सचिन के आने की खबर से इलाके में उत्साह देखते ही बनता है.
- हर कोई सचिन की एक तस्वीर अपने साथ कैमरे में कैद करना चाहता है और यही नजारा एयरपोर्ट पर दिखाई दिया.
#लखनऊ : मास्टर ब्लास्टर @sachin_rt अमौसी एयरपोर्ट से #बाराबंकी के लिए हुए रवाना. @CMOfficeUP pic.twitter.com/FIjKbHwTwP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 4, 2017
- दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन से मिलने के लिए उनके फैन्स पागल हो रहे थे.
- सचिन की एक झलक पाने के लिए वो कुछ भी कर जाने को तैयार थे.
- लखनऊ में जो नजारा दिखा वो गजब का जूनून देखने को मिल रहा था.