भारत के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान को हांगकांग टी-20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में खेले जाने की खबरे सुर्खियों में थी। खबर थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूसुफ पठान को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दिया है। लेकिन अब उस एनओसी के वापस लिए जाने की खबर है।
बीसीसीआई ने नहीं दी यूसुुफ को एनओसी-
- खबरें है कि बीसीसीआई ने यूसुफ पठान को कभी एनओसी दिया ही नहीं है।
- माना जा रहा है कि बीसीसीआई नहीं चाहता है कि आईपीएल को टक्कर मिले।
- बोर्ड समझता है कि भारतीय खिलाड़ियों का विदेशी ज़मीन पर खेलने से आईपीएल कमजोर होगा।
- ऐसे में भारतीय क्रिकेट को नुकसान होगा।
- बता दें कि पठान को हांगकांग में काओलून कैनटंस टीम की ओर से खेलना था।
- यूसुफ पठान को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दिए जाने की खबर से प्रभावित होकर दूसरें क्रिकेटर्स भी विदेशी लीग का हिस्सा बनना चाह रहे थे.
- लेकिन अब यह साफ़ है कि बीसीसीआई किसी भी विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों को हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देता है.