कथित तौर पर सेवाकर चोरी के मामले में विभाग को नोटिस का जवाब देने के बाद सानिया मिर्जा ने मीडिया को निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर मीडिया पर जमकर हमला बोला है।
नकारात्मक खबरों ज्यादा बिकती है-
- सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पेज के द्वारा मीडिया पर खूब बरसी।
- उन्होंने लिखा, ‘मीडिया के उस अद्भुत वर्गों को सलाम जिसने मेरे सेमीफाइनल में पहुंचने के बारे में लिखने या रिपोर्ट बनाने की कोशिश नहीं की।’
- बता दें कि सानिया ने जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ कतर ओपन महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
- आगे उन्होंने लिखा, ‘कर चोरी के मामले में 100 आर्टिकलस है जिसमें से अधिकतर समझना मुश्किल है।’
- सानिया ने आगे लिखा, ‘यह आश्चर्यजनक है, साफ है कि सकारात्मक खबरों से ज्यादा नकारात्मक खबरें छापी जा रहीं है।’
As to what's going on 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 I think is pretty clear negative news sells a lot more than positive news or achievements I guess!!
— Sania Mirza (@MirzaSania) February 17, 2017
- मालूम हो कि सानिया ने सेवाकर विभाग के नोटिस का जवाब 16 फरवरी को दिया।
- सानिया का सीए की ओर से सेवाकर अधिकारियों के समक्ष पेश होकर बताया कि तेलंगाना सरकार ने जो उन्हें एक करोड़ रुपये दिए थे वह अभ्यास के लिए प्रोत्साहन राशि थी।
- सानिया का सीए के अनुसार सानिया ने किसी भी प्रकार की चोरी नहीं की।
यह भी पढ़ें: इस मामले में विराट कोहली केवल शाहरुख़ खान से हैं कम!