[nextpage title=”viral” ]
आजकल ज्यादातर लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेसान है! वहीँ महिलाओं की तुलना पुरूषों के बाल ज्यादा झड़ते हैं! लेकिन ऐसा क्या है महिलाओं के बालों में जो इनके बाल हमेशा घने और लम्बे ही रहते हैं! जी हाँ इसका जवाब भी मिल गया है! इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! जिसमे आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर क्या वजह है जो महिलाओं की तुलना पुरुषों के बाल (hair fall) ज्यादा झड़ते हैं.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”viral” ]
https://youtu.be/Ac7ybVHvp7c
- इन दिनों खासकर पुरुष बाल (hair fall) झड़ने की प्रॉब्लम से काफी परेसान हैं.
- देखा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों के बाल ज्यादा झड़ते हैं और वे तेजी से गंजे होने लगते हैं.
- जी हाँ इसकी सबसे बड़ी वजह एस्ट्रोजेनेटिक एलोपिका (मेल पैटर्न बॉल्डनेस) है.
- जो पुरुषों में पाए जाने वाले DTH हॉर्मोन (डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन) का बैलेंस बिगड़ने की वजह से होती है.
- इससे पुरुषों के सिर के एक हिस्से से बाल तेजी से निकलने लगते हैं.
- लेकिन इसकी कमी से बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है.
ये है अहम वजह बालों के झड़ने की:
- स्मोक- जो लोग ज्यादा स्मोक करते हैं! उनके ब्लड नव्स सिकुड़ने लगते हैं! जिससे बॉडी का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और इससे बालों को नुक्सान पहुँचता हैं.
- अन्हेल्दी खाना- ज्यदातर अन्हेल्दी खाना खाते रहते हैं, जिसकी वजह से पुरुषों में प्रोटीन, आयरन जैसे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है उअर ये बालों के लिए अच्छा नहीं होता है.
- जेनेटिक असर- आपके परिवार में अगर पीढ़ी दर पीढ़ी किसी के बाल झड़ते आये हों तो आपके भी बाल झड सकते हैं.
- शराब- ज्यादा शराब पीने से भी बालों को नुकसान पहुँचता है, जिससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं.
- स्ट्रेस- अगर आप ज्यदा स्ट्रेस लेते हैं तो भी आप जल्दी गंजे हो सकते हैं, इसलिए स्ट्रेस से दूर रहने की कोशिश करें.
- केमिकल- बालों को अच्छा दिखाने के लिए अगर आप केमिकल का उपयोग करते हैं! तो ये आपको जल्द ही गंजा कर सकता है.
[/nextpage]