इंदौर में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन का खेल बड़ा ही दिलचस्प रहा. बता दें कि इससे पहले कोलकाता और कानपुर में दो टेस्ट मैच खेले है जिसमे दोनों ही मैचों पर भारत ने अपनी जीत दर्ज करायी है.
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति-
- भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल आज समाप्त हो चुका है.
- भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में महज 299 रनों पर ही ढेर कर दिया.
- रविचंद्रन अश्विन के 6 और रविंद्र जडेजा के 2 विकेट लिए.
- पहली पारी के आधार पर भारत ने 258 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
- भारत ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी.
- तीसरे दिन स्टम्प के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं.
- सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 रन और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
अश्विन के सामने कीवी टीम ढेर-
- अश्विन ने इस पारी में पांच विकेट हासिल किये.
- इसके साथ ही आश्विन ने अपने करियर में एक बार फिर पांच विकेट लेने के साथ एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
- इससे पहले भारत के चार गेंदबाजों ने चार बार न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट झटके थे.
- इन चार गेंदबाजों में बिशन सिंह बेदी, सुभाष गुप्ते, ईरापल्ली प्रसन्ना और जहीर खान शामिल थे.
यह भी पढ़ें: इंदौर टेस्ट के पहले दो दिन रहे रिकॉर्ड से भरपूर