केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय की तरफ से आइस हॉकी टीम को फण्ड ना मिलने के कारण टीम 2017 एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा नहीं ले पायेगी. इस मामले पर क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी उदासीनता दिखाई है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया है.
नहीं हो पा रहा फण्ड का इंतज़ाम-
- सपोरो एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भारतीय आइस हॉकी टीम को फण्ड नहीं मिल रहा है.
- सरकार द्वारा दिए जाने वाले फण्ड का इंतेज़ाम ना हो पाया है.
- इसके कारण इंडियन हॉकी टीम 2017 एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा नहीं ले पायेगी.
- uttarpradesh.org ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था.
- जिस पर इंडियन क्रिकेट के धुरंधर क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया है.
- उन्होंने लिखा, ‘ दुःख की बात है कि आइस हॉकी टीम एशियन विंटर गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाई.’
- आगे उन्होंने लिखा, ‘खेल मंत्रालय से अनुरोध है की ऐसा दोबारा ना हो.’
So sad fr @icehockeyindia to miss out on going fr Asian Winter Games.Reqst @YASMinistry to ensure we dont miss againhttps://t.co/6wA2yU0LCz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 18, 2016
खेल मंत्रालय इस आयोजन से बेखबर:
- फण्ड ना मिल पाने की बात सामने आने पर खेल मंत्रालय सवाल पर सवाल उठाया जा रहा है.
- पहला सवाल यह कि क्या खेल मंत्रालय को आइस हॉकी के आयोजनों की कोई खबर नहीं थी.
- इसके अलावा इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन यह सवाल उठा रहा है कि टीम इंडिया ने विंटर एशियन गेम्स की औपचरिकता पूरी क्यों नही की, ये उलझन इस वक्त क्यों पैदा हुई?
- खेल मंत्रालय देश की टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किस आधार पर फण्ड देता है.
- आइस हॉकी और इसके रख-रखाव का खर्च कब तक क्राउड फंडिंग के जरिये चलेगा.
- क्राउड फंडिंग के जरिये ही अगर टीम को मदद लेनी है तो खेल बजट के नाम पर जो पैसा है उसका इस्तेमाल किन स्पर्धाओं के लिए किया जा रहा है.
जापान में होगा 2017 एशियन विंटर गेम्स-
एशियन विंटर गेम्स की मेजबानी जापान के सपोरो में किया जायेगा. इसमें 11 शीतकालीन खेलों को शामिल किया गया है. 2017 के विंटर गेम्स में 31 देश शामिल हो रहे है. यह आयोजन 19 फ़रवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.