पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाता है तब तक भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग पाक क्रिकेट से नहीं हटने वाला है।
स्कैंडल से दुखी हैं अफरीदी-
- पाकिस्तान सुपर लीग से बल्लेबाज शरलीज खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापस भेजने के स्कैंडल से वो काफी दुखी है।
- अफरीदी के अनुसार जब तक पीसीबी इन खिलाडि़यों के जरिए कोई मिसाल कायम नहीं करता है इन्हें रोकना कठिन होगा।
- पूर्व पाक कप्तान अफरीदी ने कहा, ‘कलंकित खिलाडि़यों को वापसी का मौका देना हालात को बिगाड़ने का काम है।’
- उन्होंने कहा कि पांच साल बाद भी ऐसे खिलाड़ी वापसी कर रहे है।
- अफरीदी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कोई बड़ा कदम नहीं उठाना से यह खतरा टलने वाला है।’
- बता दें कि साल 2010 में इंग्लैंड में पाकिस्तान के तीन क्रिकेट खिलाड़ी पर लगा था।
- स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ शामिल थे।