पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने के कारण बोर्ड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। शहरयार को लगभग 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।
पीसीबी को हुआ बड़ा नुकसान-
- शहरयार के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि को सूचित किया कि भारत के साथ नहीं खेलने से पीसीबी को करीब 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।
- आगे उन्होंने बताया कि यह नुकसान बढ़ रहा है।
- क्योंकि बीसीसीआई 2015 और 2023 के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने के वैधानिक कराक का सम्मान नहीं कर रहा है।
- शहरयार ने बताया कि आईसीसी बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने कहा कि भारतीय बोर्ड पाकिस्तान के साथ खेलना चाहता है।
- लेकिन सरकार की स्वीकृति के बिना ऐसा नहीं किया जा सकता।
- शहरयार ने बीसीसीआई प्रतिनिधि से कहा कि भारत ने दो घरेलू सीरीज से वंचित रखा जिससे पीसीबी को करीब 20 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
- पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बिग थ्री’ प्रणाली खत्म होने के बावजूद भारत को आईसीसी के राजस्व का बड़ा हिस्सा मिलेगा।’