Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

गर्मियों में स्किन को सनबर्न से बचाएं, अपनाएं ये उपाय

गर्मियों के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याएं सामने आती हैं. इस मौसम की चिलचिलाती तेज धूप और सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों की वजह से स्किन में नमी की कमी भी हो जाती है. इसलिए जरुरी हो जाता है कि हम अपनी सेहत और त्वचा का अच्छे से ख्याल रखें.

12 से 3 की धूप खतरनाक:

तेज धूप की वजह से हमारी स्किन रूखी, बेजान सी हो जाती है. धूप में थोड़ी देर भी बाहर रहने से त्वचा का रंग भी सामान्य से काला हो जाता है. इसलिए आवश्यक है कि हम एक्सपर्ट्स की सलाह लें. त्वचा का ख्याल रखने के लिए कुछ बेसिक टिप्स –

कैसे झुलसती है त्वचा? 

सूरज की किरणों के सीधे प्रभाव में आने से त्वचा में मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है जो कि त्वचा की रंगत को प्रभावित करती है. मेलेनिन वास्तव में सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करता है. मेलेनिन जब त्वचा के निचले हिस्सों में पैदा होने के बाद इसके ऊपरी बाहरी हिस्सों तक पहुंचता है तो त्वचा की रंगत काली पड़ जाती है.

कैसे करें स्किन टोन का ख्याल:

धूप में निकलने पर स्किन का रंग काला हो जाता है और ब्लैक हेड्स भी हो जाते है. दोबारा अपनी रंगत वापस लाने के लिए त्वचा के अनुरूप फेशिअल स्क्रब इस्तेमाल करें. आम तौर पर हफ्ते में दो बार स्क्रब करना चाहिए लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो हफ्ते में एक बार हि स्क्रब करें. स्क्रब करने से आपकी स्किन का रंग भी हल्का हो जाता है और ब्लैक हेड्स भी निकल जाते हैं.

स्किन केयर के लिए कुछ अन्य उपाय:

 

Related posts

वीडियो: परमानन्द का एक और अश्लील वीडियो हुआ वायरल

Kumar
8 years ago

भारतीय लद्दाख क्षेत्र में लग सकता है ‘दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप’, हवाई के इनकार के बाद भारत की उम्मीदें बढीं!

Divyang Dixit
8 years ago

Taking giant leaps with his technologically advanced company Akash Network is Adam Bozanich.

Desk
2 years ago
Exit mobile version