[nextpage title=”Happy Monsoon ” ]
भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन, इन सभी को प्रकृति का कहर कहा जाता है जिन पर हमारा बिलकुल भी जोर नहीं चलता। समुद्र में उठने वाली बड़ी लहरों को भी प्रकृति का कहर कहा जा सकता है, क्योंकि इन बड़ी लहरों की वजह से भी लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। समुद्र में उठने वाली लहर का एक बेहद भयावह उदाहरण देखने को मिलता है इस वीडियो में, जिसमें सड़क पर अचानक से आई एक बड़ी लहर पलभर में वहाँ का नजारा बदल देती है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Happy Monsoon 2 ” ]
https://youtu.be/Yal4lTqIrUs
वीडियो में लहर के सड़क की तरफ बढ़ते ही वहाँ खड़े लोग भागना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद बेहद भयावह दृश्य नजर आता है। यह लहर इतनी खतरनाक थी कि सड़क पर जा रही गाड़ी भी तिनके की तरह उछल जाती है। अचानक से आई यह लहर पलभर में सड़क पर पूरा माहौल बदल देती है।
[/nextpage]