रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिद्वंद्वी की आसान चुनौती ध्वस्त करते हुए महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम किया. बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,20,000 डॉलर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पुरूष सिंगल्स का खिताब समीर वर्मा ने अपने नाम किया.
पीवी सिंधु ने दी जार्जिया मारीस्का को मात-
- पीवी सिंधु ने खेले गए महिला सिंगल्स के फाइनल में गैर वरीय इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का 30 मिनट तक चले मैच में हरा दिया.
- सिंधु ने मैच में जार्जिया मारीस्का को आसानी से 21-13, 21-14 से मात दी.
- इस प्रकार पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम किया
- पीवी सिंधु रियो ओलंपिक के बाद चाइना ओपन सुपर सीरीज में विजेता व हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में उपविजेता रही हैं.
समीर वर्मा ने जीता पुरूष सिंगल्स का खिताब-
- पुरूष सिंगल्स फाइनल आल इंडिया रहा.
- समीर वर्मा ने नौवीं वरीय बी.साई प्रणीत को 21-19, 21-16 से मात देकर अपना पहला सैयद मोदी खिताब जीता.
- इस मुकाबले में पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई.
मिक्स डबल्स रहा आल इंडिया फाइनल-
- मिक्स डबल्स भी आल इंडिया फाइनल रहा.
- इसमें दूसरी वरीय भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने हमवतन सातवीं वरीय बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा की जोड़ी को हरा दिया.
- प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी की जोड़ी ने बी.सुमित रेड्डी व अष्विनी पोनप्पा की जोड़ी को 22-20, 21-10 से मात दी.
- इस प्रकार प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी की जोड़ी ने खिताब पर कब्ज़ा कर लिया.
[ultimate_gallery id=”51141″]
केमिलिया व क्रिस्टीना ने जीता महिला डबल्स फाइनल-
- शीर्ष वरीय जोड़ी डेनमार्क की केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टीना पेडरसन ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला फाइनल जीता।
- इस जोड़ी ने महिला डबल्स के खिताबी मुकाबले में मेजबान जोड़ी अष्विनी पोनप्पा व एन.सिक्की रेड्डी को 21-16, 21-18 से मात दी।
मथाएस बो व कार्सटन पुरूष डबल्स के विजेता
- भारतीयों के हाट फेवरिट शीर्ष वरीय डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन की जोड़ी ने अपना जलवा बरकरार रखा.
- शानदार प्रदर्शन करते हुए करते हुए चीनी ताइपे के आठवीं वरीय लू चिंग याओ व यांग पो हान को 41 मिनट तक चले मैच में 21-14, 21-15 से मात देकर पुरूष डबल्स खिताब जीता